इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन तुलसी विवाह का उत्सव मनाया जाता है | इस साल तुलसी विवाह 24 नवंबर, शुक्रवार को है |
इस दिए किये ये कुछ खास उपाय आपके जिंदगी में बदलाव ला सकता है आईए जानते है उपाय –
तुलसी विवाह के दिन पति पत्नी किसी पवित्र नदी में स्नान करे ऐसा संभव न हो पाने पर घर पर ही पवित्र नदी का जल मिलाकर स्नान करे इससे पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा |
तुलसी के पत्ते को शुद्ध साफजल में डाल दे फिर थोड़ी देर बाद उस जल को पूरे घर में छिड़के जिससे आपके घर की समस्त नकारात्मकता दूर हो जाएगी |
यदि आपकी शादी नहीं हो रही है, तो आपको जल्द शादी के लिए तुलसी माता को लाल चुनरी और सोलह सिंगार अर्पित करे | इससे जल्द से जल्द आपकी शादी के योग बनेगे |
अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाए रखना चाहती है, तो इस दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाए और श्री विष्णु लप एकाक्षी नारियल अर्पित करे | इससे आपका जीवन खुशहाल होगा |
यदि आप कार्य क्षेत्र में सफलता पाना चाहते है, तो आपको तुलसी विवाह के दिन श्री विष्णु और माता तुलसी की पूजा करने के बाद मंदिर में दान करना चाहिए |
इस दिन श्री विष्णु को हल्दी का टीका लगाए और तुलसी दल से उनकी पूजा करे | पूजा के बाद हाथ भगवान से विनती करे | इससे पैसे की तंगी दूर होगी |
अगर आप अपना मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहते है तो इस दिन “ॐ नमो भगवते नारायणाय” मंत्र का जप करते हुए -
तुलसी के पौधे में केसर मिश्रित दूध अर्पित करे | साथ ही भगवान विष्णु को केसर मिश्रित दूध का भोग लगाए |