Black Section Separator

हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद शिशुओं को दफना दिया जाता है लेकिन ऐसा क्यू ?

Black Section Separator

जहां दूसरे धर्म में शौ को दफ़नाया जाता है वहीं हिंदू धर्म में जलाने की परंपरा है |

Black Section Separator

लेकिन नवजात शिशुओं और साधु संतों को जलाने के बदले उन्हें दफनाया जाता है 

Black Section Separator

ऐसा क्यों किया जाता है ? इसका सम्पूर्ण  वर्णन गरुड़ पुराण में किया गया है |

Black Section Separator

अंतिम संस्कार क्रिया में जब शरीर को जला दिया जाता है तो आत्मा को इससे कोई लगाव नहीं रहता |

Black Section Separator

और यह अग्नि द्वारा मुक्त हो जाता है, लेकिन अगर किसी स्त्री का गर्भपात हो जाए |

Black Section Separator

या फिर 2 वर्ष की उम्र तक किसी बच्चे की मृत्यु होने पर उसे दफना देना चाहिए |

Black Section Separator

क्योंकि इस उम्र में वह इस संसार की मोह माया से परे रहता है -

Black Section Separator

शरीर में विराजमान आत्मा को उस शरीर से मोह नहीं होता और आसानी से शरीर को त्याग देती है 

Black Section Separator

 शिशु के अलावा साधु संतों को भी दफनाया जाता है |

Black Section Separator

क्योंकि यह अपनी कठोर तपस्या और आध्यात्मिक प्रशिक्षण के बल पर अपने शरीर की सभी इंद्रियों पर नियंत्रण कर लेते हैं |

Black Section Separator

और पांच दोष यानी काम क्रोध लोभ मोह और अहंकार पर विजय प्राप्त कर लेते हैं तब ऐसे में आत्मा को शरीर से कोई लगाव नहीं रहता |