आखिर क्यों भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है |
Learn More
एक कथा में संत बताते है कि एक राजा रोज जगन्नाथ मंदिर में भगवान के भोग में 56 भोग लगवाते थे |
Learn More
और उसी मंदिर के पास एक औरत रहती थी जिसका इस संसार में कोई नहीं था इसलिए वह औरत भगवान जगन्नाथ जी को ही अपना बेटा मानती थी |
Learn More
इसी भाव के साथ जब वो औरत अपने बेटे जगन्नाथ जी को 56 भोग लगता देख ये सोचती है कि इतना सारा खाना खाने से तो मेरे बेटे के पेट में दर्द हो जाएगा |
Learn More
इसलिए वह जगन्नाथ जी के लिए नीम का चूर्ण बनाती है और जब वह वो नीम का चूर्ण लेकर मंदिर पहुंची तो द्वार पर खड़े सैनिकों ने उसका वह नीम का चूर्ण फहएक दिया |
Learn More
औरत यह सोच कर रोटी रही कि कही नीम का चूर्ण खाए बिना मेरे बेटे जगन्नाथ जी के पेट में रात भर दर्द न हो जाए |
Learn More
संत बताते है उसी रात राजा के स्वप्न में भगवान जगन्नाथ जी आए और उन्होंने उस राजा से कहा कि आपके सेवक मेरी माँ को मुझे दवा देने से क्यों रोक रहे है |
Learn More
राजा की आंखे खुली और राजा रात में ही भागकर उस औरत के घर पहुंच और उस औरत से क्षमा मांगी और उसे पूरी बात बताई |
Learn More
बात सुन उसके आखों से आँशु बहने लगे उसने तुरंत फिर से नीम का चूर्ण बनाया और उसे ले जाकर भगवान जगन्नाथ जी को भोग लगाया |