ये बात तब कि है जब जब अखंड भारत में ब्रिटिश शासन राज्य था तो उस समय भारत का लेफ्टिनेंट कर्नल था उसका नाम था मार्टिन जो ब्रिटिश आर्मी का एक बड़ा ऑफिसर था |

एक बार लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन को अफगानिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए भेज गया तो उसने अपने परिवार को रास्ते में पड़ रहे राज्य मध्य प्रदेश के एक गाँव टहराना उचित समझा | 

युद्ध में पहुँच कर भी मार्टिन अपने परिवार को रोज खत लिखता था और अपने बारे में बताता था | लेकिन एक दिन अचानक से खत आने बंद हो गए |

जिससे मार्टिन की बीबी और परिवार काफी चिंतित हो गए और उन्हे ऐसे चिंतित देख कर गाँव ने कारण पूछा तो मार्टिन की बीबी ने उन्हे सब बताया | 

जिसके बाद गाँव वालों ने उन्हे बैजनाथ महादेव के मंदिर में पूजा करने को कहा, गाँव वालों ने उसे बताया की महादेव तो समस्त कालो को हर लेते है इसलिए आप  

महादेव के मंदिर में जाईए और अपनी पति की लंबी उम्र के लिए महादेव से प्रार्थना करिए | गाँव वालो की इतनी श्रद्धा और अपने पति के लिए मार्टिन की बीबी ने मंदिर जाने का निश्चय किया |

तो मंदिर ने निज पुजारी ने मार्टिन की बीबी को 11 दिनों तक ॐ नम: शिवायका जाप करने की सलाह दी | और मार्टिन की बीबी ने ऐसा ही किया | 

जैसे ही 11वां दिया आया मार्टिन की बीबी को लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन का एक खत मिला जिसमे लिखा था | “मैं तुम्हें रोज खत लिखता था लेकिन !  

कुछ अफगनिस्तानों पठानों ने हमे चारों तरफ से घेर लिया था, हमारी पूरी रेजिमेंट मरने के कगार पर खड़ी थी, तभी अचानक से पता नहीं कहाँ से एक लंबे बालों वाला एक साधु आया |

जिसने शेर की खाल पहन रखी थी और उसके हाथों में 3 धार वाला कोई हथियार था जिसे वह घुमाता हुआ आगे बढ़ते जा रहा था और उसे देख सभी पठान वापस भाग गए और हमारी हार जीत में बदल गई | 

लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन के युद्ध से वापस आने के बाद उनकी पत्नी उन्हे महादेव के मंदिर में लेके गई महादेव को देख मार्टिन ने आश्चर्य होकर कर कहा वो साधु एकदम ऐसा ही दिख रहा था | ये है कृपया !