Bhajan Name- Wo Bhakto Ka Rakhwala Hai Bhajan Lyrics ( वो भक्तों का रखवाला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Harsh Goyal
Music Lable-
वो भक्तों का रखवाला है
मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।
दुनिया में जो भी हारा,
उसे श्याम का सहारा है,
जिसने भी दिल से पुकारा,
उसे श्याम ने संभाला है,
निशान उठाकर खाटू आजा,
मिलेगा तुझे आराम है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।
भक्तों की हर विपदा को,
मेरे श्याम ने टाला है,
खाटू आकर ही खुलता,
बंद किस्मत का ताला है,
‘हर्ष’ की मान तू भी आजा,
बनेगा तेरा हर काम है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।
खाटू वाले श्याम धणी से,
जुड़ा जो नाता है,
दुनिया मैं ना अब मुझको,
कोई और भाता है,
दिल की बातें श्याम से करले,
सुनेगा तेरी हर बात है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।
वो भक्तों का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है,
कण कण में वो वास करे,
उसका तो रूप निराला है,
हारे का साथ निभाता है,
मेरा श्याम खाटू वाला है,
वो भक्तो का रखवाला है,
मेरा श्याम खाटूवाला है।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








