वो दिन कभी ना आये
बाबा तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
तो हस्ती मेरी मिटा दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
करके तुम्हारी चर्चा,
जीवन के दिन बिताएं,
प्रेमी से तेरे मिलकर,
रिश्ता नया बनाएं,
करता जो प्रेम तुमसे,
करता जो प्रेम तुमसे,
उनसे हमें मिला दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
सुनले मेरी हकीकत,
तुझसे ही मेरी इज्जत,
जो कुछ दिया है तूने,
करता तू ही हिफाजत,
जिस बाग का तू माली,
जिस बाग का तू माली,
उजड़ा चमन खिला दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
तुझसे ही मेरी इज्जत,
जो कुछ दिया है तूने,
करता तू ही हिफाजत,
जिस बाग का तू माली,
जिस बाग का तू माली,
उजड़ा चमन खिला दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
भक्ति में क्या असर है,
महसूस कर रहा हूँ,
तेरी दया से बाबा,
आगे ही बढ़ रहा हूँ,
जैसा भी हूँ मैं तेरा,
जैसा भी हूँ मैं तेरा,
मुझको तू ही निभाए,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
महसूस कर रहा हूँ,
तेरी दया से बाबा,
आगे ही बढ़ रहा हूँ,
जैसा भी हूँ मैं तेरा,
जैसा भी हूँ मैं तेरा,
मुझको तू ही निभाए,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
आनंद बरस रहा है,
पथ पे तुम्हारे चलकर,
शक्ति बड़ी मिली है,
भक्ति का प्याला पीकर,
मंजिल मेरी तू ही है,
मंजिल मेरी तू ही है,
रस्ता तू ही दिखा दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
पथ पे तुम्हारे चलकर,
शक्ति बड़ी मिली है,
भक्ति का प्याला पीकर,
मंजिल मेरी तू ही है,
मंजिल मेरी तू ही है,
रस्ता तू ही दिखा दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
वो दिन कभी ना आये,
बाबा तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
तो हस्ती मेरी मिटा दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
बाबा तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
गर जो तुम्हे भुला दे,
तो हस्ती मेरी मिटा दे,
वो दिन कभी ना आए,
बाबा तुम्हे भुला दे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स