Bhajan Name- Wo Kahna Nandlal Bhajan Lyrics ( ओ कान्हा नंदलाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ashutosh Agnihotri
Bhajan Singer – Papon
Music Lable-
तुम आए, तुमने खोल दिए,
सब बंद द्वार इस जीवन के,
तुम आए, तुमने खोल दिए,
सब बंद द्वार इस जीवन के,
तुम आए, तुमने मिटा दिए,
सब अंधकार, अंतर्मन के,
तुम ठुमक ठुमक के चलते हो,
मेरे घर के इस आँगन में,
तुम अपना ही तो चुरा रहे,
नवनीत, यहाँ वृन्दावन में,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा मेरे श्यामा,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा मेरे श्यामा,
तुम बाँध रहे हो मोह पाश में,
गीता पाठ सुनाने को,
तुम मुरली की धुन सुना रहे,
वैराग्य मुझे समझाने को,
तुम खेल खेलते, मुझे खिलाते,
पल पल इस क्रीड़ास्थल में,
और खेल खेल में उंगली पर,
गोवर्धन गिरि उठवाने को,,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कृष्ना गोपाला,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा ओ श्यामा,
तुम कभी लिपटते प्रेम स्नेह में,
कभी झिड़कते, समझाते,
तुम कभी चरण को धो देते,
रथ को भी मेरे दौडाते,
तुम कभी राग की पिचकारी बन,,
ब्रज में मुझको रंग देते,
तुम कभी ज्ञान का महाकुंभ बन,
मुझको डुबकी लगवाते,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा ओ श्यामा,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा ओ श्यामा,
जो मिझमें है क्या मुझमें है,
जो मेरा है क्या मेरा है,
क्यों आया हूँ , क्या करने को,
तुमने मन को यूँ घेरा है,
जो युद्ध हुआ, तो अपनों से,
जब द्वंद्व हुआ तब अपने से,
मै जिसको अंतिम समझ रहा,
वह आदि अंत का फेरा है,,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा नंदलाला,
ओ कान्हा श्यामा,
ओ कान्हा नंदलाला,
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








