Bhajan Name- Wo Mera Sawra Jab Mere Sath Hai Bhajan ( वो मेरा सांवरा जब मेरे साथ है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Jai Shankar Chaudhary ( Banwari)
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
वो मेरा सांवरा,
जब मेरे साथ है,
अब मुझे इस जमाने की,
परवाह नहीं,
कुछ भी कर जाऊंगा,
साथ ये जो रहे,
फिर किसी आंधी तूफ़ा,
की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
तर्ज -ऐ मेरी जिंदगी तू मेरे साथ
है भरोसा मुझे,
अपने भगवान पे,
मैं छोड़ा है सब,
सांवरे श्याम पे,
मेरी नैया की वो,
थामे पतवार है,
इसलिए डूब जाने की,
परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
श्याम जीवन मेरा,
मेरा आधार है,
प्यार करता मुझे,
मेरा दिलदार है,
हम भुलाकर उसे,
भूल सकते नहीं,
इसलिए भूल जाने की,
परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
श्याम का धाम ही,
है ठिकाना मेरा,
श्याम का नाम ही,
है सहारा मेरा,
मेरे सिर पे मोहित,
श्याम का हाथ है,
सारा जग रूठ जाने की,
परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
वो मेरा सांवरा,
जब मेरे साथ है,
अब मुझे इस जमाने की,
परवाह नहीं,
कुछ भी कर जाऊंगा,
साथ ये जो रहे,
फिर किसी आंधी तूफ़ा,
की परवाह नहीं,
वो मेरा साँवरा,
जब मेरे साथ है।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स