Bhajan Name- Wo Pahli baar Vrindavan Ka Jana Yaad Aata Hai Lyrics ( वो पहली बार वृन्दावन का जाना याद आता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Bhajan Singer – श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Music Lable- Vraj Bhav
वो पहली बार वृन्दावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है ।।
समझ चन्दन लगाई थी,
वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
समझ चन्दन लगाई थी,
वो ब्रज रज मैंने माथे पर,
सुखद अहसास वो बरसो,
पुराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है ।।
भुलाकर होश दुनिया की,
तेरी चौखट पे बैठा था,
भुलाकर होश दुनिया की,
तेरी चौखट पे बैठा था,
हजारों में बस एक वो ही,
दीवाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है ।।
तुम्हे देखा तो बस हम,
देखते ही रह गए तुमको,
तुम्हे देखा तो बस हम,
देखते ही रह गए तुमको,
नज़र से से हाले दिल तुमको,
सुनाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है ।।
बसा के मन के मंदिर में,
युगल सरकार की झांकी,
बसा के मन के मंदिर में,
युगल सरकार की झांकी,
लिखा जो ‘शांत’ ने उस पल,
तराना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है ।।
वो पहली बार वृन्दावन,
का जाना याद आता है,
मुझे तो आज भी मंजर,
सुहाना याद आता है,
वो पहली बार वृंदावन,
का जाना याद आता है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








