इस मंदिर में सोने से महिलाएं हो जाती है गर्भवती? जानिए क्या है ये अनोखी मान्यता –
एक ऐसा मंदिर जिसके बारे में एक अनोखी बात प्रचलित है जिसके बारे में अटल मान्यता है कि यहाँ पर आने वाली सभी महिलाएं जो बच्चे की चाह लेके आती है वो गर्भवती हो जाती है | मंदिर के पुजारी बताते है कि मंदिर में सच्चे भाव से पूजा अर्चना करने पर घर में किलकारियाँ गूंज उठती है | आप सभी ने कई अनोखे मंदिर के बारे में सुना होगा और कईयों ने देखा भी होगा | जिसकी अनूठी मान्यता को देख आप भी अचंभित हो जाते होंगे, जिसके साथ मन में प्रश्न भी आता है कि ऐसा कैसे हो सकता है ? लेकिन मुझे क्या लगता है कि इस प्रश्न को छोड़ हमे उस दिव्य कृपया पर ध्यान देना चाहिए |
एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मंदिर हिमांचल में स्थित है इस मंदिर की एक अनूठी शक्ति की मान्यता है कि यहाँ जो भी महिलाएं सच्चे दिल से सच्चे भाव से आकर पूजा अर्चना करती है वो गर्भवती हो जाती है | इस मंदिर से जुड़ी भावपूर्ण मान्यता के लिए कहाँ जाता है कि इस मंदिर में पूजा करने से घर में किलकारियाँ गूंज जाती है लेकिन इस मंदिर में पूजा करने का एक अलग ही ढंग है और ऐसा करने से ही महामाई स्वप्न में आकर देती है पुत्र/पुत्री रत्न प्राप्ति का आशीर्वाद | आईए जानते है मंदिर के बारे में व उस ढंग के बारे में भी –

सिमसा माता मंदिर हिमांचल –
हिमांचल में स्थित इस मंदिर का नाम है सिमसा माता मंदिर जो हिमांचल के कांगड़ा जिले के सिमसा नामक गाँव में स्थित है यह मंदिर माता शारदा को समर्पित है यहाँ माँ शारदा पिंडी रूप में विराजित है और ये हिमांचल के प्रसिद्ध मंदिरों में ही एक है | यह मंदिर संतानदात्री नाम से प्रसिद्ध है | देवी सिमसा की ये अनोखी मान्यता काफी समय से चली आ रही है कि यहाँ फर्श पर सोने से होती है संतान की प्राप्ति |
संतानदात्री मंदिर का खास उत्सव –
संतानदात्री मंदिर का एक खास उत्सव है जो इस मंदिर में नवरात्रि में किया जाता है और इस महाउत्सव को “सलिन्द्रा” कहते है | सलिन्द्रा का अर्थ होता है स्वप्न ! बताया जाता है कि इस महाउत्सव में महिलाएं मंदिर प्रांगण में आकर माता सिमसा की पूजा अर्चना करती है | उसके बाद इस उत्सव में वो महिलाएं फर्श पर सोती है जिससे उन्हे संतान रत्न की प्राप्ति होती है |

सपने में देती हैं मां संकेत –
ऐसा कहा जाता है कि सिमसा माता स्वप्न में ही संतान के लिंग का भी संकेत देती हैं। निःसंतान महिला को स्पप्न में यदि अमरूद का फल मिलता है तो उसे लड़का होगा और यदि भिंडी मिलती है तो लड़की होगी ऐसी मान्यता है। इसके अलावा यदि महिला को सपने में कोई धातु, लकड़ी या वस्तु मिलती है तो इसका अर्थ यह है कि उसे कोई संतान नहीं होगी | संतान सुख प्राप्ति हेतु बहुत सारी महिलाएं अक्सर यहाँ आती रहती है और माँ संतानदात्री के चरणों में अपनी अपनी भाव से अर्जी लगाती है |

इसे भी पढे-
1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना