Bhajan Name- Ye Aangan To Tumhara Hai Bhajan Lyrics ( ये आंगन तो तुम्हारा है ये बगिया भी तुम्हारी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pawan Bhatia Ji
Bhajan Singer – Pawan Bhatia Ji
Music Lable-
ये आंगन तो तुम्हारा है,
ये बगिया भी तुम्हारी है,
तुम्हारे आते ही बाबा,
तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं,
ये बगिया भी तुम्हारी है ।।
तर्ज – मुझे तेरी मोहब्बत का।
झुका हर शीश चरणों में,
चरण रज हमने पाई है,
खिले सब पुष्प बगिया के,
ऋतू शुभ बसंत आई है,
पवन झूमे चरण चूमे,
महकती खुशबू आई है,
तुम्हारे आते ही बाबा,
तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं,
ये बगिया भी तुम्हारी है ।।
तेरी किरपा से आंगन में,
प्रभु हरि नाम होता है,
तेरे कारण ही भक्तों का,
प्रभु सम्मान होता है,
भजन कीर्तन भक्ति धारा,
तेरे चरणों में पाई है,
तुम्हारे आते ही बाबा,
तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं,
ये बगिया भी तुम्हारी है ।।
खुशी से फैला ये दामन,
कभी खाली नहीं करना,
हमारी गलतियों से तू,
कभी नाराज ना होना,
हमें संग लेके चलने की,
तुम्हारी जिम्मेदारी है,
तुम्हारे आते ही बाबा,
तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं,
ये बगिया भी तुम्हारी है ।।
ये आंगन तो तुम्हारा है,
ये बगिया भी तुम्हारी है,
तुम्हारे आते ही बाबा,
तुम्हारे आते ही बाबा,
लहर खुशियों की आई है,
ये आँगन तो तुम्हारा हैं,
ये बगिया भी तुम्हारी है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








