Bhajan Name- Ye Bandhan to shyam prem bandhan hai Bhajan Lyrics ( ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sukhjeet Singh Toni
Bhajan Singer – Sukhjeet Singh Tonii
Music Lable- Yuki
बंद कर लू इन अंखियों में,
कहीं जाने ना उसे दूंगा,
जब दिल चाहे ये मेरा,
मैं श्याम से मिला करूंगा,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम हैं,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
तर्ज – ये बंधन तो।
तुम ही मेरी श्रद्धा हो,
तेरी पूजा ही धरम है,
तेरी बताई राह पे चलना,
मेरा तो करम है,
जब जब दुनिया में आऊं,
तेरी ही छाया पाऊं,
तेरे चरणों में अपना,
जीवन अर्पित कर जाऊं,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
किन गलियों में ढूंढू तुझको,
किस मोड़ पे तू मिलता है,
किस पर्वत पे तू रहता है,
किन नदियों संग तू बहता है,
तेरा पता तो मुझको बता दे,
जरा दर्श तो अपना दिखा दे,
कुछ कहना हो अगर तुझको,
तो पलके तो झपका दे,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
मेरे मन के मंदिर की है तू,
सबसे प्यारी मूरत,
चैन मुझे आता है,
जब देखूं तेरी सूरत,
मेरा श्याम है भोला भाला,
वो मन का नहीं है काला,
अंधियारे इस जीवन में,
तूने प्रकाश है डाला,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
बारिश की बूंदे जग देखे,
यहां आंसू कौनो नाही,
बहता पानी सब है पिए,
जहां ठहरा कौनो नाही,
खाली मैं हाथ हूँ आया,
कर्मों की गठरी लाया,
इसके बिना जीवन में,
कुछ और ना है कमाया,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
बंद कर लू इन अंखियों में,
कहीं जाने ना उसे दूंगा,
जब दिल चाहे ये मेरा,
मैं श्याम से मिला करूंगा,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन है,
जन्मों का संगम हैं,
ये बंधन तो श्याम प्रेम बंधन हैं,
जन्मों का संगम है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स