Bhajan Name- Ye Dharti Prabhu Tumhari Aur Ye Akash Tumhara Bhajan ( ये धरती प्रभु तुम्हारी और ये आकाश तुम्हारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Harsh Agarwal
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
ये धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
है फूल में खुशबु तेरी,
जो सबको महकाती है,
कण कण में वास है तेरा,
ये माटी बतलाती है,
जो काल सभी को मारे,
वो काल भी तुझसे हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
यें धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
गर्दिश में हो जब तारे,
तो बनते आप सहारे,
दुखियो के सुखी बनाते,
मेरे बाबा खाटू वाले,
कलयुग में तेरी महिमा,
काहे बाबा आज पसारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
यें धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
ये पायल की जो छम छम,
तुमसे ही तो होती है,
गर दया तेरी हो जाए,
माटी के कण मोती है,
चींटी और हाथी दोनो,
तेरी दया से करे गुजारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
यें धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
मैं जो भी हूँ प्रभु तुमसे,
तुम हो मेरे प्राण अधारे,
तेरी दया हमेशा चाहे,
तेरा सूंदर श्याम पुकारे,
तेरा गुण घर घर मैं गाऊं,
बनकर के तेरा बंजारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
यें धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
ये धरती प्रभु तुम्हारी,
और ये आकाश तुम्हारा,
हे इस संसार के स्वामी,
है हमको तेरा सहारा,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








