Bhajan Name- Ye Dukhde Kate hai Dukhiyo Ke Karta Nihal Re bhajan Lyrics ( ये दुखड़े काटे हैं दुखियों के करता निहाल रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ram Kumar Lakkha
Music Label-
घाटेवाले की महिमा, मेरे बाला की महिमा
देखी है कमाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
लेके विश्वास जो भी मेहंदीपुर में आया है
चरणों में बालाजी के जिसने सिर झुकाया है
उसकी तो पीड़ा हरके किया मालामाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
घाटेवाले की महिमा, मेरे बाला की महिमा
देखी है कमाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
घाटेवाले बाबा का तो देखा सच्चा द्वारा है
बिगड़े नसीबों को तो पल भर में संवारा है
बांझन की गोदी भर दे देकर के लाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
घाटेवाले की महिमा, मेरे बाला की महिमा
देखी है कमाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
बालाजी का जादू देखो घोर कलिकाल में
शक्ति भरी भक्ति की अंजनी के लाल में
पूरे करता है सबके ये तो सवाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
घाटेवाले की महिमा, मेरे बाला की महिमा
देखी है कमाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
मेरे बालाजी को चाहने वाले देखो कैसे चाहते हैं
दिल्ली, यूपी, हरियाणा क्या दूर-दूर से आते हैं
मेहर सब झूमें, नाचें, बजा कर के थाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
घाटेवाले की महिमा, मेरे बाला की महिमा
देखी है कमाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे
ये दुखड़े काटे हैं, दुखियों के करता निहाल रे