Bhajan Name- Ye Duniya Wale Shyam Mujhe Maar Na Dale Bhajan Lyrics ( ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kamal Kanha Sukhwani
Music Lable-Yuki
ये दुनिया वाले श्याम
मुझे मार ना डाले
एक बार मुझे लो थाम,
ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वालें श्याम,
मुझे मार ना डाले।।
तर्ज – दम आवे ना आवे।
ज़िन्दगी ये तूने दी है,
तेरा अधिकार है,
जी रहा हूँ मैं घुट घुट कर,
साँसें भी लाचार है,
ये हो ना जाएँ जाम,
ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वालें श्याम,
मुझे मार ना डाले।।
ज़िन्दगी बनाने वाले,
ज़िन्दगी संवार दे,
जी ना पाऊंगा मैं बाबा,
साँसे तो उधार दे,
इतना सा कर दे काम,
ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वालें श्याम,
मुझे मार ना डाले।।
ज़िन्दगी ये मेरी बाबा,
आज शर्मसार है,
‘विक्की’ की लाज बाबा,
पड़ी तेरे द्वार है,
कहीं डूब ना जाए नाम,
ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वालें श्याम,
मुझे मार ना डाले।।
ये दुनिया वाले श्याम,
मुझे मार ना डाले,
एक बार मुझे लो थाम,
ओ खाटू वाले,
ये दुनिया वालें श्याम,
मुझे मार ना डाले।।