Bhajan Name- Ye Duniya Wale Shyam Mujhe Maar Na Dale bhajan Lyrics ( ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kamal Kanha Sukhwani
Music Label-
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
एक बार मुझे लो थाम ओ खाटू वाले
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
ज़िन्दगी ये तूने दी है तेरा अधिकार है
जी रहा हूँ मैं घुट घुट कर साँसें भी लाचार हैं
ये हो ना जाएँ जाम ओ खाटू वाले
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
ज़िन्दगी बनाने वाले ज़िन्दगी संवार दे
जी ना पाऊंगा मैं बाबा साँसे तो उधार दे
इतना सा कर दे काम ओ खाटू वाले
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले
ज़िन्दगी ये मेरी बाबा आज शर्मसार है
विक्की की लाज बाबा पड़ी तेरे द्वार है
कहीं डूब ना जाए नाम ओ खाटू वाले
ये दुनिया वाले श्याम मुझे मार ना डाले