Bhajan Name- Ye Jo Khatu Wala Bhagya Thare Likhe Hai bhajan Lyrics ( मेरा भी जी करे है खाटू जान का भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – VR Panghal & Arun Asija
Bhajan Singer – Arun Asija
Music Label- Arun Asija
हो दिल में जो बात है मेरे,
सारी तेरे शामी धर दूं,
जिंदगी के जितने दिन से,
सारे तेरे नाम में कर दूं,
बाबा तू दानी है जग ने ये मानी है,
बाबा तू दानी है जग ने ये मानी है,
तू ही है साथी साथ निभान का,
ये जो खाटू वाला भाग थारे लिखे है,
मेरा भी जी करे है खाटू जान का,
ये जो खाटू वाला भाग थारे लिखे है,
मेरा भी जी करे है खाटू जान का II
सब आवे से दर पे तेरे अपनी बात बतान ने,
मैं तो आया बस बाबा जी दर्शन थारे पान ने,
मैखा हालचाल ओ बाबा जी थे,
थारा आप बताओ ने,
जिसकी डूबी नैया बाबा आप ही पार लगाओ ने,
बाकी दिल ते जो माने ना रे श्याम न,
फिर के फायदा से दुखड़े सुनान का,
ये जो खाटू वाला भाग थारे लिखे है,
मेरा भी जी करे है खाटू जान का II
हो लोग कहते हैं बाबा जी तुम शीश के दानी हो,
सबकी बिगड़ी बात बनी जिसने ये मानी हो,
जो भी तेरे दर आया कुछ आस लेके ने,https://youtu.be/pzTOsGH_0jo
उसपे कृपा बनती जिसने मन में ठानी हो,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला श्याम सुन लो ,
मेरे भाग्य जगाने वाला श्याम सुन लो,
मेरे करमा में लागे जोगे माडे दिन रे,
उन्हें दूर भगाने वाला श्याम सुन लो,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला श्याम सुन लो II
ये तो कलम ठवादी मेरे श्याम ने,
मनने के मेरा था भजन बनाने का,
ये जो खाटू वाला भाग थारे लिखे है,
मेरा भी जी करे है खाटू जान का,
ये जो खाटू वाला भाग थारे लिखे है,
मेरा भी जी करे है खाटू जान का II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








