Bhajan Name- Ye Mera Shyam He Khatu Bula Raha Hai Mujhe Bhajan Lyrics ( ये मेरा श्याम ही खाटू बुला रहा है मुझे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vishal choudhary
Bhajan Singer – Vishal choudhary
Music Lable- Yuki
दोहा – दर दर घूमे है इतने,
सहारा नहीं मिला,
दुनिया में खो गए तो,
किनारा नहीं मिला,
हम उनका साथ छोड़कर,
खाटू आ गए,
जिनकी तरफ से कोई,
इशारा नहीं मिला।
ये मेरा श्याम ही,
खाटू बुला रहा है मुझे,
गमों को छीन के मेरे,
हंसा रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे ।।
तेरी तलाश में दर-दर की,
ठोकरें खाई,
यह तेरा द्वार यह तोरण द्वार,
यह तेरा द्वार कसम से,
भा गया है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे ।।
सहारा तूने दिया मुझको,
यह करम तेरा,
वह तू ही है जो,
पहचान दिला रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे ।।
अकेला छोड़ गया मुझको,
हर मेरा अपना,
यही हो गम यही वह गम,
यही वह गम हे जो दिन रात,
सता रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे ।।
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे,
गमों को छीन के मेरे,
हंसा रहा है मुझे,
ये मेरा श्याम हीं,
खाटू बुला रहा है मुझे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








