Bhajan Name- Ye Morchadi Baba Ki bhajan Lyrics ( ये मोरछड़ी बाबा की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Adhistha & Anushka
Music Lable-
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सिर पे है लगती,
चलता है इसका जादू,
भक्तों के दुःख हरती,
ये मोरछडी बाबा की।।
तर्ज – आ जाओ भोले बाबा।
कोई संकट हो तो इसका,
झाड़ा तुम लगवा लो,
करती है करिश्मा भारी,
चाहे तुम आज़मा लो,
बाबा की मोरछड़ी में,
सकलाई बड़ी रहती,
चलता है इसका जादू,
भक्तों के दुःख हरती,
ये मोरछडी बाबा की।।
मंदिर का ताला खोला,
ये मोरछड़ी ऐसी,
सब दूर करे ये बाधा,
हो चाहे भी जैसी,
उसका ये भाग्य बदल दे,
जिस पर है ये पड़ती,
चलता है इसका जादू,
भक्तों के दुःख हरती,
ये मोरछडी बाबा की।।
बाबा के संग खड़ी ये,
इतरावे लहरावे,
‘चोखानी’ बड़भागी ही,
इसका झाड़ा पावे,
भक्तों की बिगड़ी बातें,
हर हाल में बनती,
चलता है इसका जादू,
भक्तों के दुःख हरती,
ये मोरछडी बाबा की।।
ये मोरछड़ी बाबा की,
जब सिर पे है लगती,
चलता है इसका जादू,
भक्तों के दुःख हरती,
ये मोरछडी बाबा की।।