Bhajan Name- Zindagi Ke Char Din Gujar Chale Bhajan Lyrics ( जिंदगी के चार दिन गुजार चले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Bhajan Singer -Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- Brij Bhav
जिंदगी के चार दिन गुजार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
ज़िन्दगी के चार दिन गुजार चले ।।
तुम ना आये ये मेरा वक्त रुक्सत आया,
तुम ना आये ये मेरा वक्त रुक्सत आया,
जान अपनी ये तुमपे वार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
ज़िन्दगी के चार दिन गुजार चले ।।
तेरी गलियों में आ गया हूँ दीवाना बनके,
तेरी गलियों में आ गया हूँ दीवाना बनके,
सोचा फिर से तुम्हे निहार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
ज़िन्दगी के चार दिन गुजार चले ।।
तेरी मोहब्बत में हो ही गए हम पागल,
तेरी मोहब्बत में हो ही गए हम पागल,
‘चित्र विचित्र’ ये दिल हार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
ज़िन्दगी के चार दिन गुजार चले ।।
जिंदगी के चार दिन गुजार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
जितना हो सका तुम्हे पुकार चले,
ज़िन्दगी के चार दिन गुजार चले ।।
इसे भी पढे और सुने-