Bhajan Name- Shyam Deewana Ho Gaya Bhajan Lyrics ( जिंदगी ने दिए कितने गम सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhinav Aeran
Bhajan Singer -Abhinav Aeran
Music Lable-
जिंदगी ने दिए कितने,
गम सांवरे,
फिर भी भूले नहीं,
तुझको हम सांवरे ।।
इस जमाने में मेरी,
क्या औकात है,
यह तो बाबा की,
मुझ पर करामात है,
कैसे कैसे हुए,
मुझपे जुल्मों सितम,
आंख होने ना दी,
तूने नम सांवरे,
ज़िन्दगी ने दीए कितने,
गम सांवरे ।।
साथ जब से है बाबा,
तुम्हारा मिला,
डूबी नैया को जैसे,
किनारा मिला,
द्वार तेरा ना छोडूंगा,
मैं तो कभी,
जब तलक मेरे दम में है,
दम सांवरे,
ज़िन्दगी ने दीए कितने,
गम सांवरे ।।
कोई तुमसा नहीं,
श्याम संसार में,
दौड़ कर आते हो,
भक्तों के प्यार में,
‘भीमसैन’ को तुमसा,
जो साथी मिला,
लड़खड़ाए ना मेरे,
कदम सांवरे,
ज़िन्दगी ने दीए कितने,
गम सांवरे ।।
जिंदगी ने दिए कितने,
गम सांवरे,
फिर भी भूले नहीं,
तुझको हम सांवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








