Bhajan Name- Zindagi Sawar Di Tumne Hamari Bhajan ( जिंदगी संवार दी तुमने हमारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Nandu Ji
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Lable- Yuki Music
जिंदगी संवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
तर्ज -हम तो तेरे आशिक है सदियों।
तुमसे मिलने से पहले सांवरे,
ना कोई मंजिल थी,
बड़ी मुश्किल में थी जिंदगी हमारी,
जैसे कोई नाव बिन माझी,
चलती जाती थी डगमगाती थी,
ज़िंदगी हमारी,
थाम पतवार बने तुम श्याम माझी,
थाम पतवार बने तुम श्याम माझी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
गम के अंधेरों ने श्याम मुझको,
बहुत डराया था बहुत सताया था,
याद है मुझको,
बेसुरे थे गीत जिन्दगी के,
अजब तराना था फिर भी गाना था,
याद है मुझको,
मिल गया संगीत मुझे,
मिली धुन प्यारी,
मिल गया संगीत मुझे,
मिली धुन प्यारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
देखा एक ख्वाब श्याम मैंने,
गीत गाऊ मैं तुझको रिझाऊ मैं,
हो रहा पूरा,
क्यों ना करे नाज़ आज तुझपे,
कौन तुझ सा है दिल ये कहता है,
कोई नहीं दूजा,
सुन ले ना गीत मेरे सांवरे बिहारी,
सुन ले ना गीत मेरे सांवरे बिहारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
किस्मत से मेल हुआ अपना,
दिल के फूल खिले,
बिछड़े मीत मिले,
सांवरे बिहारी,
हे दयालु दिल की है तमन्ना,
साथ छुटे ना,
किस्मत रूठे ना,
सांवरे बिहारी,
नंदू निभाना यूँ ही रिश्ता मुरारी,
नंदू निभाना यूँ ही रिश्ता मुरारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
जिंदगी संवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी,
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी,
बांके बिहारी जय हो तुम्हारी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स