Bhajan Name- Zindagi se har musibat shyam talega Bhajan Lyrics ( जिंदगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Madhav
Bhajan Singer – Vivek Sharma
Music Lable- Yuki
जिंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा,
आज तक जिसने सम्भाला,
वही सम्भालेगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
तर्ज – मेरा जीवन कोरा कागज।
हर घड़ी हर पल जो तेरा,
ध्यान रखता है,
जग के आगे हर दफा,
सम्मान रखता है,
कैसे तूने सोचा वो,
तुझको भुला देगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
जो भी दे लेले ख़ुशी से,
तर्क ना करना,
कण मिले या घण मिले,
तू फर्क ना करना,
जितनी झोली में ज़रूरत,
उतना डालेगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
की प्रभु ने हर मुसीबत,
चुटकियों में हल,
श्याम के आगे ना चलता,
मुश्किलों का बल,
तेरी कमज़ोरी को ये,
ताक़त बना देगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
डूब जाए नाव तेरी,
है नहीं मुमकिन,
कह दे माधव कुछ नहीं,
तू सांवरे के बिन,
बीच मझधारों को ये,
साहिल बना देगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
जिंदगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा,
आज तक जिसने सम्भाला,
वही सम्भालेगा,
ज़िन्दगी से हर मुसीबत,
श्याम टालेगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








