Bhajan Name- Aakar Saran Mai Aapki Mashoor Ho Gaya Hu Lyrics ( आकर शरण में आपकी मशहूर हो गया हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sheetal Pandey Ji
Bhajan Singer -Sheetal Pandey Ji
Music Lable- BHAJAN MANTRA
आकर शरण में आपकी,
मशहूर हो गया हूँ,
तुमने छुआ तो कांच से,
मैं कोहिनूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ ।।
तर्ज – दुनिया ने दिल दुखाया।
ताउम्र गिन ना पाऊं,
इतने गुनाह किए है,
ताउम्र गिन ना पाऊं,
इतने गुनाह किए है,
पर तेरी एक नज़र से,
मैं बेकसूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ ।।
मुझे गर्व है की मेरी,
पहचान है तुम्ही से,
मुझे गर्व है की मेरी,
पहचान है तुम्ही से,
अब कहता रहे ज़माना,
मैं मगरूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ ।।
आकर शरण में आपकी,
मशहूर हो गया हूँ,
तुमने छुआ तो कांच से,
मैं कोहिनूर हो गया हूँ,
आकर शरण मे आपकी,
मशहूर हो गया हूँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








