Bhajan Name- Aye Shyam Sharan Teri Jo bhi Koi Aata Hai Lyrics ( ऐ श्याम शरण तेरी जो भी कोई आता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shalu Arora
Music Lable-
ऐ श्याम शरण तेरी,
जो भी कोई आता है,
कहते आलूसिंह जी,
वो भव तर जाता है,
ऐ श्याम शरण तेरी ।।
तर्ज – बचपन की मोहब्बत को ।
हारी हुई बाजी को,
यहां जीत अवश्य मिलती,
मुरझाये हुए दिल की,
नजरो से कली खिलती,
जो भक्त प्रभु तुमको,
भावों से रिझाता है,
कहते आलूसिंह जी,
वो भव तर जाता है,
ऐ श्याम शरण तेरी ।।
आंखो के आंसू से,
चौखट जो भिगोये तेरी,
तुम लाज रखो उनकी,
पल भर की ना हो देरी,
ऐ श्याम तेरे दर पे,
जो शीश झुकाता है,
कहते आलूसिंह जी,
वो भव तर जाता है,
ऐ श्याम शरण तेरी ।।
तुमने महकाया श्याम,
‘शालू’ के जीवन को,
भटका सा था मैं प्रभु,
तुमने बहलाया श्याम,
बाबा अर्श की नैया को,
जब खुद ही चलाता है,
कहते आलूसिंह जी,
वो भव तर जाता है,
ऐ श्याम शरण तेरी ।।
ऐ श्याम शरण तेरी,
जो भी कोई आता है,
कहते आलूसिंह जी,
वो भव तर जाता है,
ऐ श्याम शरण तेरी ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-