Bhajan Name- Baba Mera Chota Sa Parivaar Bhajan Lyrics ( मेरा छोटा सा परिवार संभालने का काम आपका भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Romi Ji
Bhajan Singer-Romi Ji
Music Label-Saawariya
मेरा छोटा सा परिवार,
संभालने का काम आपका,
मैंने सौंप दिया सब भार,
संभालने का काम आपका,
जीवन कर दिया तेरे हवाले,
पग पग बाबा तू ही संभाले,
तेरे होते मैं जाऊं कैसे हार,
संभालने का काम आपका,
मेरा छोटा सा परिवार II
संभालने का काम आपका II
अंतर मन में तुझको निहारू,
सुख में दुख में तुझको पुकारू,
तू ही सुनता है मेरी पुकार,
संभालने का काम आपका,
मेरा छोटा सा परिवार II
संभालने का काम आपका II
सब कुछ बाबा तेरे वश में,
ना खाऊं मैं झूठी कसमे,
मैंने तुझ पे किया है ऐतबार,
संभालने का काम आपका,
मेरा छोटा सा परिवार II
संभालने का काम आपका II
जब से किया भरोसा तेरा,
तू ही सच्चा साथी मेरा,
तू ही रोमी का पालनहार,
संभालने का काम आपका,
मेरा छोटा सा परिवार II
संभालने का काम आपका II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








