Bhajan Name- Beet Gaye Khushyio Se fagun Ke Din Ye Chaar bhajan Lyrics ( बीत गए खुशियों से फागण के दिन ये चार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – -Shivam Pansari
Bhajan Singer -Shivam Pansari
Music Label-
बीत गए खुशियों से,
फागण के दिन ये चार,
अगले बरस फिर जल्दी बुलाना,
सांवरिया सरकार।।
तर्ज – सावन का महीना।
कैसी ये बाबा तुमने,
रीत बनाई,
मुश्किल है मेरा तुमसे,
माँगना बिदाई,
ना जाने कब होगा,
फिर से तेरा दीदार,
अगले बरस फिर जल्दी बुलाना,
सांवरिया सरकार।।
तेरे प्रेमियों के संग जो,
पल है बिताएं,
मस्ती जो लूटी कैसे,
भूल हम जाए,
याद हमें आती है,
खाटू नगरी की बहार,
अगले बरस फिर जल्दी बुलाना,
सांवरिया सरकार।।
विनती दयालु हमें,
भूल नहीं जाना,
हर फागण में अपने,
पास बुलाना,
‘शिवम’ की ये अर्जी,
तुम कर लेना स्वीकार,
अगले बरस फिर जल्दी बुलाना,
सांवरिया सरकार।।
बीत गए खुशियों से,
फागण के दिन ये चार,
अगले बरस फिर जल्दी बुलाना,
सांवरिया सरकार।।