Bhajan Name – Bhajan Shyam Sunder ka Jo Karte Rahoge Bhajan Lyrics ( भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-Subhash Gandhi
Bhajan Singer-Prakash Gandhi
Music Label-
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
कृपानाथ बेशक मिलेंगे किसी दिन
जो सत्संग पथ से गुजरते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
चढ़ोगे हृदय पर सभी के सदा तुम
जो अभिमान की रीते उतरते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
ना होगा कलेश कभी मन में तुम्हारे
जो अपनी बढ़ाई से डरते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
श्याम सुंदर का जो करते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
छलक ही पड़ेगा दया सिंधु का दिल
जो दग बिंदु से रोज भरते रहोगे
तो संसार सागर तरते रहोगे
भजन श्याम सुंदर का जो करते रहोगे
तो संसार सागर दर्शन करते रहोगे
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








