Bhajan Lyric-Shri Pawan Bhatia Ji
Bhajan Singer-Abhishek Nama
Music Label-
जब हो जाता उदास
ना जाने क्यों दिल से
आती है ये आवाज
इनकी शरण में है
फिर क्यों डरता है
सच्चे प्रेमी से ही
सेवा लेता है
दिखता नहीं पर
संग रहता है
वो नसीबों वाला है
जिनको श्याम मिला
वो घर है भाग्यशाली
जिसे श्याम का ध्यान मिला
सुखदख का पहिया
तो चलता रहता है।
सच्चे प्रेमी से हीसेवा लेता है।
दिखता नहीं पर संग रहता है।
हिम्मत बढ़ जाती है
जब शाम गाऊं मैं
हर मुश्किल को आसान
होता पाऊं मैं
पग पग पे प्रेम की रक्षा करता है
सच्चे प्रेमी से हीसेवा लेता है।
दिखता नहीं पर संग रहता है।
सच्चे भाव का भूखा
इस भजन सुनाए जा
ये सारे जग का मालिक
इसे मीत बनाए जा
धीमे धीमे से ये प्रेम पनपता है
सच्चे प्रेमी से ही सेवा लेता है
दिखता नहीं पर संग रहता है
भावों को सुनता है कुछ ना कहता है
कई सालों से खोज रहा ठिकाना देखा
तेरे कदमों में आसमा का हर सितारा देखा
दया तेरी तू मेरी सुन रहा है
हर सपना मेरा बुन रहा है
भक्ति मेरी हर कठिन वक्त पर मुझे भरोसे से बहलाती है।
तेरे पैरों के इर्दगिर्द डोलते मेरी किस्मत के सितारे
तार देना मुझे तेरे लिए कहां बड़ा काम है।
और गर्व है मुझे यह कहते हुए कि
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








