Bhajan Name- Chalo Dekh Aaye Nand Ghar Lala Hua Bhajan Lyrics ( चलो देख आए नन्द घर लाला हुआ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ram Naresh Dubey
Music Lable-
चलो देख आए
नन्द घर लाला हुआ
ये तो नन्द जी के,
कुल का उजाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
देखो सब ग्वाल बाल,
चले होके खुशहाल,
संग गल बईया डाल,
नाचे दे दे के ताल,
सब मिलजुल कहे,
गोप ग्वाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
बाजे शंख घड़याल,
जनम लीनो गोपाल,
सखी ब्रिज में सब ग्वाल,
कहे जय जय गोपाल,
झूले अंगना में,
पलना है डाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
प्रगटे बृज में बृजराज,
करने भक्तों के काज,
आया सारा समाज,
दर्शन करने को आज,
सुख नैनो को,
पहुँचाने वाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
देखो गोकुल की ओर,
कैसे नाच रहे मोर,
छाए बादल घनघोर,
बोले पंछी करे शोर,
बर्षा आनंद की,
बरसाने वाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
चलो देख आए,
नन्द घर लाला हुआ,
ये तो नन्द जी के,
कुल का उजाला हुआ,
चलों देख आए,
नन्द घर लाला हुआ।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








