Bhajan Name -Dil Le Gaya Murliwala New Bhajan Lyrics ( ले गया ले गया दिल मुरली वाला दिल ब्रज का ग्वाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Sardar Romi Ji
Bhajan Singer- Sardar Romi Ji
Music Label- Saawariya
ले गया ले गया ले गया,
ले गया ले गया,
दिल मुरली वाला,
दिल ब्रज का ग्वाला,
मोर मुकुट की लटकन,
ने ये दिल मेरा लटका लिया,
अटक गया जब दिल ये मेरा,
कान्हा ने झटका दिया,
खाके झटका ये दिल,
मेरा नैनो में जा उलझ गया,
कजरारी अंखियों को देखा,
दिल का मामला सुलझ गया,
अधों की मुस्कान जो देखी,
दिल से दिल बेचैन हुआ,
मुरली की जब कान सुनी,
अब चैन कहां अब चैन कहां
देख कमर की लचकन प्यारी,
मैं भी थोड़ा लचक उठी,
ओढ़ के चुनर श्याम नाम की,
मैं भी थोड़ा तिरक उठी
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








