Bhajan Name- Dil Ye Mera Saware Ab Tera Ho Gaya bhajan Lyrics ( दिल ये मेरा सांवरे अब तेरा हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Dipu Sharma
Music Label-
दिल ये मेरा सांवरे,
अब तेरा हो गया,
मुझे बांके सांवरिया से,
प्यारे सांवरिया से,
प्यार हो गया,
दिल ये मेरा साँवरे,
अब तेरा हो गया,
देखते ही देखते,
सवेरा हो गया।।
ब्रज मंडल की भूमि प्यारी,
बसते जहाँ श्री श्याम बिहारी,
मुझे बांके सांवरिया से,
प्यारे सांवरिया से,
प्यार हो गया,
दिल ये मेरा साँवरे,
अब तेरा हो गया,
देखते ही देखते,
सवेरा हो गया।।
कृष्ण कन्हैया राधा प्यारी,
युगल छवि पर जाऊं बलिहारी,
मुझे बांके सांवरिया से,
प्यारे सांवरिया से,
प्यार हो गया,
दिल ये मेरा साँवरे,
अब तेरा हो गया,
देखते ही देखते,
सवेरा हो गया।।
जब से मेरे दिल को भाया,
रोम रोम में श्याम को पाया,
‘नंदू’ सांवरिया ने,
दर्द हर लिया,
मुझे बांके सांवरिया से,
प्यारे सांवरिया से,
प्यार हो गया,
दिल ये मेरा साँवरे,
अब तेरा हो गया,
देखते ही देखते,
सवेरा हो गया।।
दिल ये मेरा सांवरे,
अब तेरा हो गया,
मुझे बांके सांवरिया से,
प्यारे सांवरिया से,
प्यार हो गया,
दिल ये मेरा साँवरे,
अब तेरा हो गया,
देखते ही देखते,
सवेरा हो गया।।














मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








