Bhajan Lyric-Sardar Romi Ji
Bhajan Singer-Sardar Romi Ji
Music Label-
सज गया मंदिर मेरे लख दातार का,
सबको मिला है मौका बाबा के दीदार का,
हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे है मेरे श्याम सरकार का,
फूलों से सजी है मेरे श्याम की हवेली।
खाटू में रौनक देखो बड़ी अलबेली।
हो गया दीवाना जग सांवरे के प्यार का
हैप्पी बर्थडे है मेरे श्याम सरकार का,
कोई लाया केक, कोई चूरमे का भोग है।
सभी पे चढ़ा श्याम प्रेम वाला रोग है।
लून राई वार कोई नजर उतारता,
हैप्पी बर्थडे है मेरे श्याम सरकार का,
प्यारेप्यारे गिफ्ट लुटाए मेरा सांवरा,
कीर्तनों को लिफ्ट कराए मेरा सांवरा,
रोमी भी दर पे आके किस्मत सवारता,
सज गया मंदिर मेरे लख दातार का,
सबको मिला है मौका बाबा के दीदार का,
हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे,
हैप्पी बर्थडे है मेरे श्याम सरकार का,
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








