Bhajan Name- Hey Sish Ke dani Shyam Prabhu bhajan Lyrics ( हे शीश के दानी श्याम प्रभु भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nikhil Goel
Bhajan Singer -Nikhil Goel
Music Lable-
हे शीश के दानी श्याम प्रभु
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है,
हे शीष के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
ना अहिलवती को वचन दिया,
हारे का हर दम साथ दिया,
जिसका कोई ना कलयुग में,
बाबुल बन उसको तार दिया,
हे शीष के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
द्वापर में शीश का दान दिया,
जिनसे जो माँगा बाँट दिया,
जो शरण में तेरे है आया,
पल भर में भव से पार किया,
हे शीष के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
नरसी चरणों में बैठ प्रभु,
तुझे दिल का हाथ सुनाते है,
इस दर पे ‘निखिल’ आने से,
संकट सारे कट जाते है,
हे शीष के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
हे शीश के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है,
तेरे दर की महिमा भारी है,
जाने ये दुनिया सारी है,
हे शीष के दानी श्याम प्रभु,
तेरे दर की महिमा भारी है।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








