Bhajan Name- Iske Aake Pal Me Mujhe Tham Liya Hai bhajan Lyrics ( इसने आके पल में मुझे थाम लिया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ginny Kaur
Music Label-
मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
इसने आके पल में मुझे थाम लिया है
कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं
जो कुछ है पास मेरे वो सब तो तुम्हारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
इसने आके पल में मुझे थाम लिया है
हारे हुए को हर कोई बहलाता है
केवल तू ही उनका साथ निभाता है
जो थाम लिया तूने कभी ना वो हारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
इसने आके पल में मुझे थाम लिया है
बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला
मुझको समझने वाला कोई हक़दार मिला
श्याम कहे गिन्नी को तूने ही तो संवारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
इसने आके पल में मुझे थाम लिया है
मन हक़ से
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








