Bhajan Name- Jabse Kanhaiya Ne Mujhe Apnaya Hai Bhajan Lyrics ( जबसे कन्हैया ने मुझे अपनाया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Madhav
Bhajan Singer – Reshmi Sharma
Music Lable- Reshmi Sharma
जबसे कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है ।।
तर्ज – तेरे जैसा यार कहाँ।
कल तक जो जिंदगी में,
मेरे ख्वाब थे अधूरे,
तेरी दया से बाबा,
वो हो रहे है पूरे,
तूने जब से सिर पे,
हाथों को फिराया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है ।।
जीने को जी रहे थे,
पर बात कुछ नहीं थी,
तेरे बिना तो माधव,
औकात कुछ नहीं थी,
दुख में भी सुख का मुझे,
स्वाद चखाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है ।।
तेरे फैसले के आगे,
तकदीर सिर झुकाए,
करता है सांवरा जो,
कोई भी कर ना पाए,
कांटों के बगीचे में,
फूलों को खिलाया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है ।।
जबसे कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है,
मेरे संग संग रहता,
सांवरे का साया है,
जब से कन्हैया ने,
मुझे अपनाया है ।।
इसे भी पढे और सुने-
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








