Bhajan Name- Jag Ne Maiya Khub Chala Hai Bhajan Lyrics ( जग ने मैया खुब छला है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Samita Sharma
Bhajan Singer – Ritesh Baranwal
Music Lable-
जग ने मैया खुब छला है
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।
तर्ज – और इस दिल में।
दिल के हर कोने में,
माँ मुरत है तेरी,
तेरे ही चरणों में,
जिंदगी है मेरी,
अँधेरी राहो में,
रोशनी है तू ही,
मेरे सुख-दुख की साथी,
तू मईया है मेरी,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं,
तुझ में मेरी जान,
सीने से तू आज लगा ले,
आंचल में तेरे प्यार छुपा है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।
ख्वाब जो टूटे थे,
तू ही संवारी है,
मेरी राहो से कांटे,
तू ही निकाली है,
यकीं ये टूटे ना,
भरोसा भारी है,
कभी ये उजडे ना,
तेरी फुलवारी है,
भीड़ में मईया खो ना जाऊं,
पकड़े रहना हाथ,
किस्मत वाली कहलाऊं मैं,
तुझसे मेरा नाम जुड़ा है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।
तू ही माँ दुर्गा है,
तू ही माँ काली है,
हर घड़ी करती तू,
मेरी रखवाली है,
तेरे भरोसे छोड़ी ‘स्मिता’,
जग की सारी प्रीत,
मुझको मैया अपनाले तू,
और किसी से क्या लेना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।
जग ने मैया खुब छला है,
तुझ पे ही विश्वास बना है,
हार के आयी दर तेरे मैं,
तेरा ही माँ मुझे साथ घना है,
जग ने मैया खुब छला हैं।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








