Bhajan Name- Jara Pass Baitho Hey Banke Bihari Bhajan Lyrics ( जरा पास बैठो हे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- Ravi Chopra
Bhajan Singer- Devi Neha Saraswat
Music Label- Devi Neha Saraswat
जरा पास बैठो हे बांके बिहारी,
जरा पास बैठो हे बांके बिहारी,
पलक में पिरो छवि में तिहारी,
मुलाकात जाने हो फिर कब हमारी,
पलक में पिरो लू छवि में तिहारी,
जरा पास बैठो है बांके बिहारी ll
चरण देख जाऊं या मुखड़ा निहारू,
ये दिल दे दो पहले की जा पहले वारु,
ये कजरारी अंखियां ये लटकारी अंखियां ,
पलक में पिरो लू छवि में तिहारी,
जरा पास बैठो है बांके बिहारी ll
ये सूरत जो राधा के मन में समाए,
जिसे देख कर मीरा महल छोड़ आई,
मैं बलिहारी जाऊं इस पे मुरारी,
मैं बलिहारी जाऊं इस पे मुरारी,
पलक में पिरो लू छवि में तिहारी,
जरा पास बैठो है बांके बिहारी ll
कई जन्म बांधे तपस्या के धागे,
किसी और संग कान्हा नेह ना लागे,
मेरी ओर देखो हे गिरधारी,
मेरी ओर देखो हे गिरधारी,
पलक में पिरो लू छवि में तिहारी,
जरा पास बैठो है बांके बिहारी ll
जरा पास बैठो हे बांके बिहारी,
जरा पास बैठो हे बांके बिहारी,
पलक में पिरो छवि में तिहारी,
मुलाकात जाने हो फिर कब हमारी,
पलक में पिरो लू छवि में तिहारी,
जरा पास बैठो है बांके बिहारी ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








