Bhajan Name- Jin Bhawani naiya Laga de Kinare Bhajan Lyrics ( जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rajkumar Swami
Music Lable-
जीण भवानी नैया लगा दे किनारे
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
रो रो के ये बालक तेरा,
कबसे तुझे पुकारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
तर्ज – जनम जनम का साथ है।
तेज बहुत है जीण माँ,
ये तूफान का धारा,
टूट गई पतवार भी,
दूर बहुत है किनारा,
कौन तेरे बिन जीण भवानी,
मुझको पार उतारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
दिप जला दे आस का,
मुझको राह दिखा दे,
ज्वाला माई तू जरा,
बुझती ज्योत जला दे,
चारो ओर से घेर रहे,
माँ दुःख के अंधियारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
चाहे मैं नादान हूँ,
बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
काहे फिराओ हे माँ,
दर दर मुझे आवारा,
मेरे जीवन की है नैया ये,
मैया तेरे सहारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
नगरी नगरी घूम ली,
माँ देखे द्वारे द्वारे,
जबसे देखे जीण माँ,
तेरे दर के नज़ारे,
मन चाहे तेरे द्वार पे ‘राजू’,
सारी उमर गुजारे,
जीण भवानी नैया लगा दे किनारें,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
जीण भवानी नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे,
रो रो के ये बालक तेरा,
कबसे तुझे पुकारे,
पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे,
लगा दे किनारे।।
\https://youtu.be/4wuhUCrcjtQ
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








