Bhajan Name – Jitne Bhole Bhole nath Hai Utni Sunder parvati Bhajan Lyrics ( जितने भोले भोलेनाथ है उतनी सुंदर पार्वती भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric- RAVIRAJ SINGH
Bhajan Singer- KISHAN BHAGAT
Music Label- RAGHAV ENTERTAINMENTS
ओम जय शंकर
हरि ओम
ओम जय शंकर
हरि ओम
ओम जय शंकर
हरि ओम
ओम जय शंकर
हरि ओम
इस दुनिया के हर सुख दुख को
इस दुनिया के हर सुख दुख को
बस एक जो ड़ी ही तारती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती ll
भोले भोले नाथ सुंदर पार्वती
भोले भोले नाथ सुंदर पार्वती
बोले भोले नाथ सुंदर पार्वती
बोले भोलेनाथ सुंदर पार्वती ll
प्रेम पाठ इस जग को शिव गोरा ने सिखाया था
अपमान भोले हुआ तो मां ने खुद को जलाया था
प्रेम पाठ इस जग को शिव गोरा ने ही तो सिखाया था
अपमान भोले का हुआ तो मां ने खुद को जलाया था
काट के दक्ष की गर्दन भोले ने तो उस पर क्रोध किया
खुद वीरा ने बैठ गए और अपना सब सुख छोड़ दिया ll
फिर जन्म लिया मां पार्वती ने
फिर जन्म लिया मां पार्वती ने
अपना वचन निभाया था
करके विवाह शिवरात्रि पर
शिव को अपना बनाया था ll
जय जय भोलेनाथ की जय हो
पार्वती शिव नाथ की जय हो
जय जय भोलेनाथ की जय हो
पार्वती शिव जात की जय हो ll
इस दुनिया के हर सुख दुख को
इस दुनिया के हर सुख दुख को
बस एक जोड़ी ही तारती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती
जितने भोले भोलेनाथ है
उतनी सुंदर पार्वती ll