Bhajan Name- Jivan Ke Dukho Ko Shyam Bhajan Lyrics ( जीवन के दुखों को श्याम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Maya Goyal
Bhajan Singer – Krishnapriya Ji
Music Lable- Yuki
जीवन के दुखों को श्याम
दे दो थोड़ा विराम,
दर अपने बुला के मुझे,
दे दो थोड़ा आराम।।
अपनों के लहज़ों से,
दिल मेरा दुखता है,
अब नैनो से आंसू,
मेरे ना थमता है,
तू आकर इनको हंसा,
अब देर ना कर घनश्याम,
दर अपने बुला के मुझें,
दे दो थोड़ा आराम।।
अब जी ना पाऊं मैं,
मेरा जी घबराता है,
तेरी राह तके नैना,
कब गले तू लगाता है,
इन फ़ासलो को मिटा,
सर हाथ फिरा दो श्याम,
दर अपने बुला के मुझें,
दे दो थोड़ा आराम।।
मेरे हाथ की रेखा ये,
कृष्णा तुमने ही लिखी,
बाबा अब तो बना दो ना,
बिगड़ी तक़दीर मेरी,
तेरी माया को कोई,
क्यों समझ ना पाया श्याम,
दर अपने बुला के मुझें,
दे दो थोड़ा आराम।।
जीवन के दुखों को श्याम,
दे दो थोड़ा विराम,
दर अपने बुला के मुझे,
दे दो थोड़ा आराम।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








