Bhajan Name- Jyot jali re maa Ki Aaye Navrate Bhajan Lyrics ( ज्योत जली रे माँ की आए नवराते भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pramod Chokhani
Bhajan Singer -Sarita Ojha
Music Lable-
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते
हुई भीड़ अपार देखो मैया कतार,
बोलो जयकारा जयकारा,
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते।।
तर्ज – कौन दिशा में लेके चला रे।
ध्यानु भगत ने महिमा गाई,
मैया से वरदान मिला,
सर को माँ की भेंट चढ़ाया,
भक्तो में सम्मान मिला,
जिसको माँ की ममता मिली रे,
जिसको माँ की ममता मिली रे,
उसको सारा जहान मिला,
पौड़ी पौड़ी चढ़ते चलो,
मैया जी को ध्याते,
पौड़ी पौड़ी चढ़ते चलो,
मैया जी को ध्याते,
हुई भीड़ अपार देखो मैया कतार,
बोलो जयकारा जयकारा,
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते।।
श्रीधर ने भी सपने में ही,
माँ का दर्शन पाया रे,
कन्या रूप में आ गई मैया,
खुशियों से हर्षाया रे,
माँ ने सदा ही निज भक्तो पे,
माँ ने सदा ही निज भक्तो पे,
अपना प्यार लुटाया रे,
शेरावाली ख़ुश होती दया बरसाती,
शेरावाली ख़ुश होती दया बरसाती,
हुई भीड़ अपार देखो मैया कतार,
बोलो जयकारा जयकारा,
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते।।
‘चोखानी’ ने अर्जी लगाई,
जगदम्बे की चौखट पर,
सुनवाई करने मैया ने,
बिगड़ी बना दी करके मेहर,
‘सरिता’ माँ की भेंटे गाती,
‘सरिता’ माँ की भेंटे गाती,
उसकी पड़ेगी तुम पर नजर,
भक्तो चलो माँ के द्वारे भजन सुनाते,
भक्तो चलो माँ के द्वारे भजन सुनाते,
हुई भीड़ अपार देखो मैया कतार,
बोलो जयकारा जयकारा,
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते।।
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते,
हुई भीड़ अपार देखो मैया कतार,
बोलो जयकारा जयकारा,
ज्योत जली रे माँ की आए नवराते।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स