Bhajan Name – Kahna Ka Janamdin Aaya Hai New Bhajan Lyrics ( कान्हा का जन्मदिन आया है घर घर में खुशियां लाया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric-
Bhajan Singer- Upasana Mehta
Music Label- Upasana Mehta Bhajan
कान्हा का जन्मदिन आया है,
घर घर में खुशियां लाया है,
देवों ने मंगल गाया है,
जनजन का मन हर्षया है II
ये जन्मष्टमी आई है,
भक्तों ने धूम मचाई है,
गलियों में मस्ती,
गलियों में मस्ती छाई है,
यहां आए कृष्ण कलाई है II
जय जय कृष्णा सब बोल रहे,
मस्ती में सारे ढोल रहे,
यहां ढोल नगाड़े बाज रहे,
कान्हा के दीवाने नाच रहे II
बादल से बूंदे बरस रहे,
दर्शन को मैया तरस रही,
यहां भीड़ भड़ाके भारी है,
भक्तों को चढ़ी कुमारी है II
ये वासुदेव का लाला लाला है,
ये कृष्णा मुरली वाला है,
ये देवकी नंदन,
ये देवकी नंदन कहलाए,
गोकुल में लीला दिखलाए II
ये नंद का राज दुलारा है,
यशोदा मैया का प्यारा है,
सबकी आंखों का तारा है,
और लगता सबको प्यारा है II
ये घड़ी सुहानी आई है,
ये लीला अजब दिखाई है,
राही ने महिमा गाई है,
भक्तों के मन को भाई है I
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








