Bhajan Name- Khatu Ka Panchi bhajan Lyrics ( खाटू का बनू पंछी तेरे दर पे बसेरा हो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rahul Mishra
Bhajan Singer – ANURAG MITTAL
Music Label- SHRI SHYAM JAGAT
खाटू का बनू पंछी,
तेरे दर पे बसेरा हो,
खाटू का बनू पंछी,
तेरे दर पे बसेरा हो,
नित दिन दीदार करूं,
जब शाम सवेरा हो ll
राइम- जब से देखी मैंने सूरत तेरी,
मन में बस गई प्रभु मूरत तेरी,
तेरे दर को मैं बाबा,
छोड़ के अब जाऊंगा कहां ll
मैं उड़ता फिरूं देखूं,
प्रेमी की कतारों को,
मेरे श्याम…..
मैं भी श्याम लगाऊंगा,
तेरे जयकारों को,
फिर लौट के घर जाऊं,
जब शाम अंधेरा हो,
नित दिन दीदार करू,
जब श्याम सवेरा हो ll
ज्यादा न चाहूं मैं,
बस इतना कर देना,
मेरे श्याम…
दुनिया को तो दर देते,
मुझे दर पे ही घर देना,
कब्जा उस पे बाबा,
तेरा और मेरा हो,
नित दिन दीदार करू,
जब श्याम सवेरा हो ll
राइम- जब से देखी मैंने सूरत तेरी,
मन में बस गई प्रभु मूरत तेरी,
तेरे दर को मैं बाबा,
छोड़ के अब जाऊंगा कहां ll
नैनों की खिड़की से,
नित रोज निहारू मैं,
मेरे श्याम…
चौखट से निकल नित दिन
तकदीर सवारू मैं,
भजनों की बूंदों से,
प्रभु मेरा गुजारा हो,
नित दिन दीदार करू,
जब श्याम सवेरा हो ll
तू कैद मुझे कर ले,
प्रभु प्रेम पिटारे में,
मेरे श्याम…
मुझे उम्र कैद देना,
तेरे चौबारे में,
आजाद ना हो राहुल,
ऐसा वक्त सुनहरा हो,
नित दिन दीदार करू,
जब श्याम सवेरा हो ll
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








