Bhajan Name- Khatu Wali Taliya Bajao Lyrics ( खाटू वाली तालियां बजाओ की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Yogesh Kemiya
Bhajan Singer – Yogesh Kemiya
Music Lable- SCI
खाटू वाली तालियां बजाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तो,
झूम के रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ।।
तर्ज – यूपी वाला ठुमका लगाओ ।
बड़े दिनों बाद मिली ऐसी खुशहाली,
कीर्तन में आए देखो सेठ गिरधारी,
एमपी वाले भजन सुनाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तो,
झूम के रिझाओ,
लंबे लंबे हाथ उठाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ।।
परदे में बैठ के जब सजता सांवरिया,
दूल्हा सा बन गया मेरा सांवरिया,
कोई लून राई बाबाजी पे वारो,
की बाबाजी की नजर उतारो,
प्रेम से रिझाओ भक्तो,
झूम के रिझाओ,
मीठी मीठी तालियां बजाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ।।
जो प्रेम से इनको भजन सुनाए,
फिर देखो बाबा उनकी किस्मत बनाए,
श्याम के जयकारे लगा लो,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तो,
नाच से रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ।।
खाटू वाली तालियां बजाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ,
प्रेम से रिझाओ भक्तो,
झूम के रिझाओ,
मीठे मीठे भजन सुनाओ,
की बाबाजी को प्रेम से रिझाओ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








