Bhajan Name- Leke Hatho Me Nisaan Dar Pe Aaya Pahli Baar bhajan Lyrics ( लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Aarti Sharma
Bhajan Singer -Aarti Sharma
Music Label-
लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार
खाटू वाले से अपनी मुलाक़ात हो गई
लेके हाथों में निशान
मैंने सुना था बाबा हारे का सहारा है
हर कोई हक़ से कहता श्याम हमारा है
मानी मैंने भी ये बात खाटू वाला सबके साथ
पहली बारी में मेरी भी बात बन गई
लेके हाथों में निशान
सपनो में दीखता अब तो मुझे खाटू धाम है
हाथों की लकीरें बदले ऐसा बाबा श्याम है
दिल में बस गया श्याम का नाम जपता सुबह और शाम
अब तो मुझको भी बाबा ये आदत हो गई
लेके हाथों में निशान
कैसे न भरोसा करूँ मैं अपने श्याम पे
आज हूँ मैं जो कुछ भी हूँ श्याम तेरे नाम से
मेरे जीवन की पहचान बन गया खाटू वाला श्याम
आरती शर्मा भी श्याम की भजनो में खो गई
लेके हाथों में निशान
\
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








