Bhajan Name- Likh Dali Jindagani Tere Naam Sanware bhajan Lyrics ( लिख डाली जिंदगानी तेरे नाम सांवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – UMA LAHARI JI
Bhajan Singer – UMA LAHARI JI
Music Label- UMA LAHARI JI
लिख डाली जिंदगानी,
तेरे नाम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे,
दम दम पे जपेंगे,
तेरा नाम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे II
मेरा मान भी तू,
अभिमान तू,
मैं कुछ भी नहीं,
पहचान भी तू,
तेरे नाम से बने है,
सब काम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे II
इस दुनिया की,
परवाह नहीं,
तू मिल जाए बस,
और चाह नहीं,
खोई तुझमे रहूं मैं,
सुबह शाम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे II
हर जनम तेरी,
सेवा पाऊं,
तेरी बंसी बजे,
और मैं गाऊं,
‘लहरी’ मीत तू ही,
मेरा घनश्याम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे II
लिख डाली जिंदगानी,
तेरे नाम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे,
दम दम पे जपेंगे,
तेरा नाम सांवरे,
जैसे रखेगा तू,
रह लेंगे श्याम सांवरे II
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








