Bhajan Name- Maa Tere Darbar Bhajan Lyrics ( माँ तेरे दरबार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Inderjeet Singh Tulsi
Bhajan Singer – Mohammed Rafi
Music Lable- Bhakti Main Shakti
माँ तेरे दरबार
झुके सारा संसार,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये हो लाटा वालिये,
मां तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
बिच भंवर में घिर गई नैया,
घिर गई नैया,
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया,
कौन खिवैया,
तूफ़ा उठा है माँ,
तूफ़ा उठा है लहरों में तू,
कर दे बेडा पार माँ,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये हो लाटा वालिये,
मां तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
तुम चाहो तो टूटे जोड़ो,
टूटे जोड़ो,
मुर्दे में जां वापस मोड़ो,
वापस मोड़ो,
अपने नाम की माँ,
अपने नाम की लाज बचालो,
भक्त ना जाए हार माँ,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये हो लाटा वालिये,
मां तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
हे जगदम्बे हे महामाया,
हे महामाया,
सर के बल मैं चल के आया,
चल के आया,
आज ना तेरे माँ,
आज ना तेरे दरस हुए तो,
दूंगा शीश उतार,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये हो लाटा वालिये,
मां तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
माँ तेरे दरबार,
झुके सारा संसार,
मेरी सुनले पुकार,
ज्योता वालिये हो लाटा वालिये,
मां तेरे दरबार,
झुके सारा संसार।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स