Bhajan Name- Maiya Ka Naam Anmol Bhajan Lyrics ( मैया को नाम अनमोल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vicky Kabi
Music Lable- Sur Saurabh Industries.
मैया को नाम अनमोल
बोलो जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
तर्ज – राधा को नाम अनमोल।
गंगा भी बोले मैया,
यमुना भी बोले मैया,
गंगा भी बोले मैया,
यमुना भी बोले मैया,
सरयू की धार से आवाज आए,
जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
धरती भी बोले मैया,
अम्बर भी बोले मैया,
धरती भी बोले मैया,
अम्बर भी बोले मैया,
चारों दिशाओं से आवाज आए,
जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
ब्रम्हा भी बोले मैया,
विष्णु भी बोले मैया,
ब्रम्हा भी बोले मैया,
विष्णु भी बोले मैया,
शंकर के डमरू से आवाज आए,
जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
सूरज भी बोले मैया,
चंदा भी बोले मैया,
सूरज भी बोले मैया,
चंदा भी बोले मैया,
तारों के मंडल से आवाज आए,
जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
मैया को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की,
माता को नाम अनमोल,
बोलो जय माता की।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स