Bhajan Name- Maiya Mujhko Bhi bulale Bhajan Lyrics ( मैया मुझको भी बुलाले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mayank Soni
Music Lable-
मैया मुझको भी बुलाले
अपने दरबार में,
मेरी हर सांस रुकी है,
मेरी हर सांस रुकी है,
तेरे इन्तजार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
तर्ज – थोड़ा सा प्यार हुआ है।
मेरे जीवन का मैया,
एक तू ही है सहारा,
मैंने तुझको ही माना,
मैंने तुझको ही पुकारा,
और कोई न मिला,
और कोई न मिला,
सारे संसार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
तेरे चरणों में मैया,
झुकता संसार सारा,
सबकी तू झोली भरती,
सबका करती है गुजारा,
भक्ति की शक्ति मिले,
भक्ति की शक्ति मिले,
तेरे दीदार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
ऐसी है लीला तेरी,
ज्योत दिन रात जलती,
तेरी ही ज्योति से मैया,
सारी दुनिया है चलती,
देदे थोड़ी सी जगह,
देदे थोड़ी सी जगह,
तेरे दरबार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
सुबह तुझसे ही होती,
शाम तुझसे ही ढलती,
तेरे आँचल में मैया,
ऐसी ममता है पलती,
ऐसी ममता है पलती,
अब तो आजाओ मैया,
मेरे परिवार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
मैया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में,
मेरी हर सांस रुकी है,
मेरी हर सांस रुकी है,
तेरे इन्तजार में,
मईया मुझको भी बुलाले,
अपने दरबार में।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








